संग्रह।
प्रवीण परीक्षपयोगी
संत कबीर
जन्म और शिक्षा -दीक्षा :
कबीर की माता वैष्णवी विधवा थी।
स्वामी रामानन्द के आशीर्वाद से एक पुत्र का जन्म दिया।उसने अपने पुत्र को
लहर तालाब के किनारे छोड़कर गयी।उस बच्चे को नीमा-नीरू नामक एक मुसलमान दम्पति ने
पाला -पोषा । .वे जुलाहे थे।संत वल्लुवर भी जुलाहे थे।कबीर को सत -संगती के कारण ज्ञान मिला।
वे अनपढ़ थे।वे अपनी साधना में मग्न होकर वाणी के डिक्टेटर बन गए।
पारिवारिक जीवन:
कबीर गृहस्थ साधु थे।उनकी पत्नी लोई थीं।पुत्र था कमाल .
कबीर की भक्ति
कबीर निर्गुण के उपासक थे।वे भक्ति-क्षेत्र में ज्ञान को प्रधान देते थे।
No comments:
Post a Comment