Wednesday, May 21, 2014

saalon se saavdhan


नाते -रिश्ते  काम के या नाकाम के ,
 मेरे अनुभव में साले सब  लुटेरे
रामायण के शकुनि ,
रामायण के मंथरा,
न जाने अपनी पहन के परिवार
या वर पक्ष के अहित चाहनेवाले;
निर्दयी साले  बहनोई मरें तो
बहन की संपत्ति लूटने तैयार;
मरणसन्न शल्य चकित्सा में भी
न आनेवाले बहन के बेटे से लाखो लेने तैयार
बहनोई जिन्दा है  तो दुखी होने वाले
मृत्यु के इंतज़ार में प्रार्थना करनेवाले
ऐसे सालों और सालियों से सावधान. 

Wednesday, May 7, 2014

मधुर चालीसा

एक जीव की हत्या न करना मधुर है.
योग्य को कुरीती से पुरस्कार न देना मधुर है.
न्यायप्रिय नृप बनना मधुर है.
किसी से अच्छाई  को छोड़कर बुराई न कहना मधुर है.
६.
जितना हो सके उतना धर्म कर्म करना अच्छा है.
सद्विचारों के लाभप्रद वचन मधुर हैं.
अशिक्षित -नीच लोगों के संग में न रहना मधुर है.

Tuesday, May 6, 2014

sukhchaaleesa

सुख चालीसा

त्रिनेत्र शिव की प्रार्थना सुख प्रद;
तुलसी माला पहने विष्णु की प्रार्थना सुख प्रद
ब्रह्मा की स्तुति करना सुख प्रद. 
भिक्षा लेकर भी विद्या-अध्ययन करना सुख प्रद.
शिक्षाविदों से मिलकर संभाषण करना सुख प्रद.
अति सुन्दर मोती -सी अर्द्धांगिनी की बात मानकर जीना सुख प्रद.
बड़े सज़्ज़नों के अधीन जीना सुख-प्रद.
संपन्न व्यक्ति का दान सुख प्रद.
सम विचारों की पत्नी से जीना सुखप्रद.
अशाश्वत जीवन की श्रेष्ठता मानकर सन्यास ग्रहण करना सुख प्रद.

INIYAVAI NARPATHU


pathinen keel kanakku is a ancient tamil literature which has eighteen books written by different poets.
iniyavai naarpathu written by boothanchendanar.
in this sweet forty there are forty poems which are sweet happy for a person.

1.TO PRAY GOD SHIVA WHO IS HAVING THREE EYS IS SWEET.
   TO PRAY VISHNU WHO WEARS TULASI LEAVES GARDEN IS SWEET .
   TO PRAY BRAHMA WHO HAS FOUR HEAD IS SWEET.
2.THE DONATION GIVEN BY A RICHEST PERSON IS SWEET.
 TO LIVE WITH A EQUAL THOUGHTS WIFE IS SWEET.
IT IS GOOD TO BECOME SAINT TO KNOWING THAT THIS WORLD'S LIFE IS MORTAL.

3.IT IS SWEET TO HAVE  OBEDIENT CHILDREN.
THAT EDUCATION IS SWEET WHICH MAKES A MAN NEVER FAULTLESS.
   A FORMER'S LIFE IS SWEET  WHO IS HAVING BULLS TO PLOUGH FIELD 
WHEREEVER WE GO THERE HAVING A GOOD FRIEND IS SWEET.

4. A king who is having an army of elephant it is sweet for him.

 NOT TO GROW  TAKING  OTHERS FOOD IS SWEET.
A COLONY SITUATED NEAR A GREEN FOREST ON A RIVER BANK IS SWEET.
WHEN A PERSON PRAISED BY A  GREAT PERSONS IS A SWEET PERSON.

Sunday, May 4, 2014

चार रत्नों की कड़ी.-chain of four gems -நான்மணிக்கடிகை 24

भविष्य में होनेवाली घटनाएँ ,न जाननेवाली स्त्रियाँ रोग जैसी है;
प्यार भरे सज्जन जग के आभूषण जैसे हैं.
अल्प बुद्धिवाले उगते पौधे को नष्ट करनेवाले घास जैसे हैं.
निर्दयी लोग पाषाण दिलवाले हैं.

the women who dose not know the future incidents she is like a disease.
lovely gentlemen are  like a ornamant in the world.
a little knowledge persons are like a grass which spoils the growing crops.
a merciless person's heart is like a stone.

பிணியன்னர்  பின்நோக்காப் பெண்டிருலகிற்
கனியன்ன ரன்புடைமாக்கள்--பிணிபயிரின்
புல்லன்னர் புல்லறிவி நாடவர்--கல்லன்னர்
வல்லென்ற நெஞ்சத் தவர்.

25.धार्मिक लोगों से बढ़कर ऊंचे कुल में जन्मे लोग और कोई नहीं है;
माँ से बढ़कर ऊँचे नाते -रिश्ते और कोई नहीं है;
संपत्ति-समृद्धि से  बढ़कर शोभनीय वस्तु और कोई नहीं है.
शोध कर देखने पर जवानी की तुलना में और कोई पर्व नहीं है.

no one is  in the world's great family  in which   a religious person born.
no one is  not a great relation to us  like a mother.
except wealth nothing is beautiful thing in this world.
youth alone is great when comparing to other ages.





Friday, May 2, 2014

chain of four gems -चार रत्नों की कड़ी-நான்மணிக்கடிகை -௨௯ ௩௧ 29 31.


खोदे गड्डे में पानी जमा जाएगा,.
सब की निंदा से पाप जुड़ेंगे
संयम भंग कर "काम "सीधा खड़े रहेगा.
अपनी बुराई की जगह खड़े रहने की ताकत  देनेवाला ज्ञान।


குளித்துழி நிற்பது நீர் தன்னைப் பல்லோர்
பலித்துழி  நிற்பது பாவம் -அழித்துச்
செறிவுழி நிற்பது காமந் தனக்கொன்
றுறுவுழி நிற்ப தறிவு.

௩௧.
புகை வித்தாப் பொங்கழ றோன்றுஞ் சிறந்த
நகை வித்தாத் தோன்றுமுவகை --பகையொருவன்
முன்னம் வித்தாக முளைக்கும் முளைத்தபின்
இன்னாவித்தாகிவிடும்.

धुएं के द्वारा वहां आग दीखेगा.

खिले चेहरे में खुशियाँ नज़र आयेंगी.
बुरे विचार के कारण दुश्मनी लगेगी.
वह दुश्मनी सभी  बुराइयों  की राह बन जायेगी.

through the smoke fire will found
laughing face  we can see happiness.
the enemity formed because  of  once bad thoughts.
that enemity is the root cause for all evils.




naan manikkadikai -30 chain of for gems -चार रत्नों की कड़ी

संपत्ति से बढ़कर शक्तिशाली और कुछ नहीं है.
शिक्षा से बढ़कर कोई  सर्श्रेष्ठ चीज़ और कुछ नहीं है.
दरिद्रता से बढ़कर और कोई पीड़ा -दर्द नहीं है;
मांगनेवालों को बिना नकारात्मक देने से बढ़कर कोई और बल नहीं है.

nothing more powerful than the wealth.
nothing most higher than the education.
nothing anything horrible than poverty.
nothing great and strength to give a begger without saying "no".

erதிரு விற்றலுடைய தில்லை --யொருவற்குக்
கற்றலின் வாய்த்த பிறவில்லை--எற்றுள்ளும்
இன்மையின்னாத தில்லையில் லேன்னாத
வன்மையின் வன்பாட்ட தில்.



chain of four gems--चार रत्नों की कड़ी.--२६

एक  व्यक्ति के  शिक्षा  में  पटु होते -होते ,
उसकी अज्ञानता दूर होगी.

अज्ञानता  के दूर  होते -होते वह व्यक्ति संसार की गति जान लेगा.

संसार के गति को जानने से वह वास्तविकता महसूस कर जियेगा.
वह वास्तविकता की नीति नियम उसका यश बढ़ाकर 
उसको अमर कीर्ति देगी.
one educated  man  is  free  from his ignorance . 
when  he  gets  knowledge  he knows  the  reality of  the  world . 
when  he  knows  the  reality he  will  live according  to  that . 
his  realism  gives   him immortal  name  and   fame. 



Thursday, May 1, 2014

chain of four Gems --चार रत्नों की कड़ी --नान मनिक्कडिकै-26-28

एक देश के लोग शासक  पर अवलंबित होकर जियेंगे.

शिशु अपनी माँ के दूध पर अवलंबित होकर जीता है.

जग के सारे जीव  वर्षा की प्रतीक्षा  और वर्षा पर जीवित हैं.
संसार के जीव मृत्यु  का ऐलान  कर जीते हैं.

 the subjects of a people depending towards rulers.

a child depends upon its mothers milk and feeding.
the whole world  creatures live depending and waiting of   rain water.
All living things are living in the proclaim of death.

கோனோக்கி வாழுங் குடிஎல்லாந் தாய் முலைப் 
பானோக்கி வாழுங் குழவிகள் -வானத்
துளினோக்கி  வாழு முலக முலகின்
விளிநோக்கி இன்ப்ரூவுங்  கூற்று.