बिजली दाम
पेट्रोल मूल्य
बस भाड़ा
रेल भाड़ा
बढ़ रहा है, चिंतित हैं लोग।
विपक्षी शासक दल पर
कर रहे हैं आरोप।
मैं किस पर आरोप करुँ
माँ के गर्भ से निकलते समय,
तीन किलो।
अब उम्र 73,
वजन 76 किलो से 80किलो तक।
एक हाथ की लंबाई
अब पाँच फुट छे अंगुल।।
बढ़ती उम्र, बढ़ती वजन, ढलती शक्ति
किससे करूँ शिकायत।।
स्वरचित स्वचिंतक एस .अनंकृष्णन
तमिलनाडु के हिंदी प्रेमी प्रचारक।
No comments:
Post a Comment