नमस्ते।
प्रणाम ।
पल पल की खबर,
भारत की प्रगतियों की नहीं,
पतन,भ्रष्टाचार बलात्कार
भ्रष्टाचार पुलिस,शासक,मन्त्री,
न्यायाधीश,शिक्षक अधिकारी।
खुद रिटायर्ड
जड्ज का बयान,
शिक्षालय की कमियाँ।
न्यायालय में न्याय नहीं,
न जाने जग भर की बातें,
एक बच्चा बोर वेल में गिरा,
पिताजी ने अपनी निजी
बोर वेल का बन्द
नहीं किया।
बच्चे पर भी न दिया ध्यान।
सरकार ने उसे बचाने भगीरथ प्रयत्न किया।
यह तो तमिलनाडू में
राजनीती की तमाशा देखिये,
केंद्र सरकार मोदी सरकार का डिजिटल क्या?
वह तो अति बेकार।
राज्य सरकार ठीक नहीं,
विपक्षी दल ने उस दो साल के वच्चे के
अपराधी पिता को दस लाख दिये नकद।
शासक दल ने 10 लाख।
तमिलनाडू सरकार दस लाख।
राजनीती की कर्तूतें अति निराली।
आज का समाज।
अनंतकृष्णन स्वचिंतक द्वारा,
स्वरचित।
प्रणाम ।
पल पल की खबर,
भारत की प्रगतियों की नहीं,
पतन,भ्रष्टाचार बलात्कार
भ्रष्टाचार पुलिस,शासक,मन्त्री,
न्यायाधीश,शिक्षक अधिकारी।
खुद रिटायर्ड
जड्ज का बयान,
शिक्षालय की कमियाँ।
न्यायालय में न्याय नहीं,
न जाने जग भर की बातें,
एक बच्चा बोर वेल में गिरा,
पिताजी ने अपनी निजी
बोर वेल का बन्द
नहीं किया।
बच्चे पर भी न दिया ध्यान।
सरकार ने उसे बचाने भगीरथ प्रयत्न किया।
यह तो तमिलनाडू में
राजनीती की तमाशा देखिये,
केंद्र सरकार मोदी सरकार का डिजिटल क्या?
वह तो अति बेकार।
राज्य सरकार ठीक नहीं,
विपक्षी दल ने उस दो साल के वच्चे के
अपराधी पिता को दस लाख दिये नकद।
शासक दल ने 10 लाख।
तमिलनाडू सरकार दस लाख।
राजनीती की कर्तूतें अति निराली।
आज का समाज।
अनंतकृष्णन स्वचिंतक द्वारा,
स्वरचित।
No comments:
Post a Comment