Monday, August 23, 2021

फूल

 

Anandakrishnan Sethuraman
नमस्ते,वणक्कम ,
हिन्द देश परिवार बिहार इकाई
विषय----फूल
विधा--मौलिक रचना मौलिक विधा
-------------------------------------
फूल पूजा के लिए ,
फूल मंगल उत्सव केलिए ,
प्रेम का प्रस्ताव रखने फूल I
फूलों का गुच्छा मुख्य अतिथि के हाथ में भेंट
फूलों का वृत्त आकार श्रद्धांजली के लिए
कली से फूल ,फूल से कच्चा ,कच्चा से फल
विभिन्न सुगंध ,ईश्वर रूप ,हनुमान रूप ,शिव रूप ,नाग रूप
विभिन्न रंग , सूर्यमुखी का दिशा बदलकर मुख दिखाना ,
आकार में , अनोखा रंग सुवास ईश्वर प्रिय रचना
फूल न तो न शहद ,न रंगबिरंगे तितलियों का दृश्य
न भ्रमरों की गूँज न तरकारियाँ ,न फल .
स्वरचित स्वचिंतक एस . अनंतकृष्णन
May be an image of 1 person and indoor

No comments: