Anandakrishnan Sethuraman
नमस्ते ! वणक्कम !३१-८-२०२१
सभी दलों के साहित्य प्रेमियों को श्री जन्माष्टमी की बधाइयाँ और शुभ -कामनाएँ
शीर्षक---श्री कृष्ण जन्माष्टमी
विचित्र अपूर्व अवतार लोक रंचक
रक्षक लोक का ,लौकिक ,अलौकिक रूप /
वर वधु देखने आते तो तमिलनाडु में
वधुओं के मन में श्री कृष्ण की तरंगें
भले ही द्वि पत्नी के अवतार पुरुष हो.
राम का यशोगान से श्री कृष्ण का यशोगान अधिक
कोई राम कहानी नहीं गात्ती।
कर्म योग ,कर्तव्य मार्ग ,शरणागतीतत्व
भरोसा केवल ईश्वर पर
रक्षक वही लाखों शुल्क वसूल कर
अंग्रेज़ी डाक्टर के हाथ दिखाता ऊपर.
गजेंद्र मोक्ष ऊपर से ,
द्रौपदी मान रक्षक ,
गोवर्धन गिरी धारी ,सगुण रूप धारी ,
कालिंग नर्तक ,कलियुग रक्षक ,
श्री कृष्ण करें भारत की रक्षा।
No comments:
Post a Comment