1972 के तमिल चित्रपट गीत का हिंदी अनुवाद।
कवि का नाम --वाली ; चित्रपट -(-पैसा ही भगवान है ,)
कासेतान कडवुलडा।
कवि का नाम --वाली ; चित्रपट -(-पैसा ही भगवान है ,)
कासेतान कडवुलडा।
ईश्वर से लेकर साधू संत तक को
पैसा ही है भगवान।
मारखाकर लातमारकर समझ गया
ही है भगवान.
भगवान से लेकर साधू संत तक को
पैसा ही है भगवान।
मार खाकर लात खाकर समझ गया
पैसा ही है भगवान।
छापे उस हरे नोट से
करेंगे फूलों से अर्चना।
ॐ रुप्याय नमः।
गंदे नोट नमः।
कम से कम नया पैसाय नमः।
वह मिलें तो नारियल तोड़कर
कर्पूर चढ़ाकर करेंगे अर्चना।
पैसे मिलें तो करेंगे दर्शन।
पैसे हो तो चाय, न तो मारूंगा मक्खी।
मधुर बोली से अवसर पाकर पॉकेट मारूंगा।
प्यार करूंगा ; गोता खोरी करूंगा।
आँख मारूंगा ;
नोटों से मारूँगा ;
सिवा माता -पिता के
पैसे बल सब कुछ मिलेगा.
लक्ष्मी साथ रहेगी तो
सारे लक्ष्य पूर्ण होगा.
क्या है मनुष्य ,
बड़ा भैया कहता है , छोटा भैया कहता हैं ,
पर रुपयों की पेटी को करता है सलाम।
पैसे की वर्षा बंद होगी तो
सूख जाएँ तो
आश्रित स्थान दरिद्र हो जाएँ तो
स्थान बदलकर डालता है डेरा।
ईश्वर से लेकर साधू संत तक को
पैसा ही है भगवान।
No comments:
Post a Comment