नमस्ते वणक्कम्।
आज पर्यावरण दिवस
विषैले कीटाणुओं को
नाश करके घर के इर्द-गिर्द के
वातावरण को साफ रखना।
पर्यावरण को स्वच्छ रखना।
संक्रामक रोगों से बचना।
केवल स्वास्थ्य पर
शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना
स्वस्थ समाज और देश का उद्देश्य
सोलह आने ठीक ही है,पर
विचारों और सोच की पवित्रता
मानसिक और भावनात्मक पवित्रता
चरित्र गठन पर ध्यान रखना
अत्यंत पर्यावरण दिवस का लक्ष्य होना चाहिए।
कर्म की पवित्रता, कर्तव्य की पवित्रता
प्रतिनिधि चुनने में पवित्रता,
नोट देकर ओट,
अश्लीलता चित्र पट विचारों पर
पाश्चात्य प्रभाव पर्यावरण को
प्रदूषित करने का संक्रामक रोग तलाक।
आठ साल की बच्ची छोड़
तलाक लेकर दूसरी शादी माँ कर लेती
पिता भी कर लेता यह पर्यावरण बिगाड़ना
दांपत्य जीवन में अशांति
पर्यावरण दिवस पर इन बातों पर भी ध्यान रखना
अखंड भारत की प्रगति में साथ देगा।
स्वास्थ्य माने शारीरिक, मानसिक, व्यवहारिक
न तो इन तीनों का पर्यावरण प्रदूषण
देशोन्नति राष्ट्रीय विचारों के बाधक है ही।
No comments:
Post a Comment