हम चाहते हैं ,
जो कुछ ,
वे मिल जाते तो
और कुछ चाहेंगे.
चाह का नहीं कोई अंत
माँगते हैं एक
मिलती हैं और एक
न मिलने के दुःख की
कहानी और एक।
करते हैं प्यार किसीसे
वह करती हैं प्यार और किसीसे
[वह अदम्य दुःख ,
निज अनुभव से ही होगा महसूस.
No comments:
Post a Comment