Sunday, November 11, 2012

राय



राय

राम कौन है?किसकी पत्नी को मोदी ले गये. रावण गुणी था;एक ही अपराध दूसरे की पत्नी उड़ाना. रावण पर और कोई दोष नहीं ..उस में यह नेक था,सीता के मन बदलने के बाद अपनाना. उसके शासन में लंका स्वर्ण पूरी थी;क्या मणि शंकरजी रामायण जानते हैं? रावण शिव भक्त था।.तपो बलि था।.शाह्जहान शेरशाह को मारा तो   मुमताज  को जबरदस्त अपना ही बना लिया;रावण ने वैसा नहीं किया. सोचकर बोलोजी.





11/11/2012 at 01:39 AM
मणिशंकर अय्यर ड्रमुख दल की पूँछ पकड़कर आगे बढते है. 45 साल हो गये तमिलनाडु में. कांग्रेस अकेले चुनाव लडकर जीत नहीं सकता. दाऊद जो तहखाना दादा है ,उनकी तुलना करनेवाले कितना नीच होंगे;वह भी स्वामी विवेकानान्द  और आत्मनिर्भर गुजरात के मुख्य मंत्री केसाथ; समझता हूँ इन की बुद्धि फिर गयी है. मोदी साधक ;दाऊद के पिछलग्गू कांग्रेस. जनता समझ गयी. आगे कांग्रेस का दाल नहीं गलेगा.1967 से तमिलनाडु में दाल नहीं गला. क्या वह अकेले आनेवाले संसद चुनाव में लडकर तमिलनाडु में जीत सकता है. उनको जयललिता या करुणानदि का समर्थन चाहिये . मतदाता जागो; देश को बचाओ ;एक सुमगलेर जिसका नामोनिशान मिटाना है,छी!धूर्त.


परेशानियाँ ;समाचारों की परेशानियाँ; लोगोंके दिलमें 'फल फिर गलत मत. मत मत;हिदी में ओट के लिये मत शब्द'.धर्म के लिये मत. मत मंथन मत की मतलब की ;मतलब =स्वार्थ. अतः भ्रष्टाचार. में मतदाता शामिल है; जागना है. स्वार्थ की लड़ाई में लोग हर जाते है;मर जातेहै. शासक सुखी हैं;उनके चाटुकार मंगल मानते है. ईश्वरीयशक्ति देशकी रक्षा करती है.

No comments: