बाहर आई तू मुंडेर पर।
बहार आयी दरवाजे पर ,
चाँद- सा चंद क्षण फिर ,
मेरे जीवन का बहार
बहाके चली गयी.
बरसात के बाढ़ -सा।
बादल काले मेघ -सा।
जीवन की हरियाली
उठाके भाग गयी.
बहार आयी दरवाजे पर ,
चाँद- सा चंद क्षण फिर ,
मेरे जीवन का बहार
बहाके चली गयी.
बरसात के बाढ़ -सा।
बादल काले मेघ -सा।
जीवन की हरियाली
उठाके भाग गयी.
No comments:
Post a Comment