Tuesday, September 15, 2015

श्री बालशौरि रेड्डी जी

चन्दामामा के संपादक ,

दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के पूर्व कर्मचारी 
हिंदी के प्रेमी 
हिंदी के लेखक 
दक्षिण में जन्मे 
अखिल भारतीय हिंदी योजना में 
सम्मिलित ;

तमिलनाडु हिन्दी अकादमी का संस्थापकों में एक 

मौखिक परीक्षा के संचालक सचिव !

श्री बालशौरि रेड्डी जी 


आज अचानक ईश्वर के प्रेमी  बन गए !

सदा के लिए हमें छोड़कर चले गए!

उसकी दिव्य आत्मा की श्रद्धांजलियाँ!
उनसे बिछुड़े उनके परिवार जनों को 
सान्तवना !
दिवंगत आत्मा को ईश्वर शान्ति दें !


No comments: