सावधानी।
हिंद देश परिवार को
नमस्कार। वणक्कम।
सावधान।
विधा मौलिक रचना मौलिक विधा।
11-5-2021
सावधान
रोगाधि रोग कोराना,
किरीट विषाणु पधार रहा है।
वह मानव प्राण लेने तैयार हैं।
सावधानी से घर में ही रहें।
सावधान।
गर्म पानी ही पिया करें।
अदरक, काली मिर्च, जीरा,
अजवायन ,लेना।
भृंगराज भी,अजवायन पत्ते।
लेना,
बाहर का खाना मना।
कंटकारी लता आदि । सावधानी से रहना।
सरकारी सूचनाओं को
अक्षरशः पालन करना।।
सावधानी हर काम में आवश्यक।
दुनिया विचित्र है,
कदम कदम पर
सावधानी बरतें।
भगवान पर ही
भरोसा रखना।
सावधान ।
अनावश्यक घूमना बंद करना।
कोराना काल
धन से कोई
लाभ नहीं है।
अधिकार,पद से प्रयोजन नहीं।
सावधान।
आत्म नियंत्रण ही
प्राण रक्षक । सावधान।
स्वरचित स्वचिंतक एस अनंतकृष्णन चेन्नै तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक
No comments:
Post a Comment