Saturday, September 11, 2021

हमें प्यार जताना आता है

 नमस्ते वणक्कम।

नव साहित्य परिवार।

विषय।  हमें प्यार जताना आता है।

विधा। मौलिक रचना मौलिक विधा।

  ++++++++++++++++++

हमें प्यार जताना आता है,

देश के प्रति,

जनक जननी के प्रति,

भाई बहन के प्रति,

द्वि पक्ष प्रेम के प्रति,

अपने गाँव और शहर के प्रति,

 प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति,

वनस्पति जगत के प्रति,

जीव जंतुओं के प्रति

 प्यार जताना आता है।

 स्वरचित स्वचिंतक एस-अनंतकृष्णन चेन्नै तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक

No comments: