नमस्ते वणक्कम।
नव साहित्य परिवार
29-7-2021
विषय -कैसे दिन दिखाएं।
विधा --मौलिक रचना मौलिक विधा। निज रचना निज शैली।।
----------------------------+
भगवान शुभ दिन दिखाए ।
इसमें न कोई शक या संदेह।।
मानव को ज्ञान दिया।
चरित्र निर्माण के लिए ,
ऋषि मुनियों को भेजा।।
नैतिक ग्रंथ, नैतिक कथाएँ,
वेद शास्त्र,योग, ध्यान,सब सुमार्ग के
अमर ग्रंथ दिये।
बताये काम क्रोध मद लोभ ही
मानव के विनाश के कारण।।
अमृत-विष, सत्य -असत्य, स्वर्ग-नरक
सब दिखाएं।
नश्वर दुनिया बताई।
बुढ़ापा -मृत्यु के नियम दिखाएं।
भ्रष्टाचार रिश्वत के रुपये से
सुनामी-कोराना, बुढ़ापा मृत्यु से बचायेगा नहीं।
सब कुछ दिखाएं।
मानव मन में शैतानियत-माया की प्रबलता।
अतः झेलता कष्ट।
स्वरचित स्वचिंतक एस-अनंतकृष्णन,चेन्नै।
No comments:
Post a Comment