धनुष गीत से होगी वर्षा.
गाँव -गाँव ,शहर -शहर बनेगा सम्पन्न .
इस संपन्न नगर का पहला नाम काल्पनिक नगर है.
दस साल के पहले इस नगर की दयनीय दशा थी.
आज यह नगर गाँधी नगर के नाम से संपन्न है.
इसपरिवर्तन की कथा सुनिए.
गाँधीजी ने कहा था कि पुनः एक बार मेरा जन्म होने पर
तमिलनाडु के एक अछूत के घर में ही होगा.
मेरा विचार है गाँधीजी का पुनर्जन्म यहाँ हुआ होगा.
आशा है --वे पुनः हरिश्चंद्र नाटक देखते होंगे.
(अब हरिश्चंद्र नाटक खेला जाता है )
गाँव -गाँव ,शहर -शहर बनेगा सम्पन्न .
इस संपन्न नगर का पहला नाम काल्पनिक नगर है.
दस साल के पहले इस नगर की दयनीय दशा थी.
आज यह नगर गाँधी नगर के नाम से संपन्न है.
इसपरिवर्तन की कथा सुनिए.
गाँधीजी ने कहा था कि पुनः एक बार मेरा जन्म होने पर
तमिलनाडु के एक अछूत के घर में ही होगा.
मेरा विचार है गाँधीजी का पुनर्जन्म यहाँ हुआ होगा.
आशा है --वे पुनः हरिश्चंद्र नाटक देखते होंगे.
(अब हरिश्चंद्र नाटक खेला जाता है )
No comments:
Post a Comment