नमस्कार। वणक्कम।
कायदे कानून और हम --शीर्षक।
कार्यशाला ९०.
२७-१२-२०२०
भारत वर्ष में कानून,
मध्य और गरीब वर्ग के लिए।
तुरंत लागू, अमीर वर्ग हो तो
बारह वर्ष तक मुकद्दमा,
अपराधी जमानत में बाहर।
गरीब पियक्कड़
चालक तुरंत मार।
अमीर हो तो राज सम्मान।।
आजतक भ्रष्टाचारी
सांसद विधायक को
न कठोर दंड।।
मुख्यमंत्री सोतों फैसला
मृत्यु के बाद।
अपराधिन मर गई,अतः
न अपराधिन।।
कानून का दंड
भय है भी,
न भी।।
अमीर हो तो,
राजनैतिक दल वाले हो तो
तनिक भी नहीं आतंक।।
ड्रेविंग लैसन्स के लिए,
नगर पालिका नाम
परिवर्तन के लिए घूस,
घर बनवाने योजना के लिए घूस।
कायदे कानून
सरकारी सहूलियतें
बिना पैसे लेना है तो
होगी जरूर देरी।
मूल अधिकार है,
संविधान के अनुसार
सब बराबर।।
आवेदन पत्र भरना होगा
सामान्य, सूचित अनुसूचित आदीवासी।
सामान्य वर्ग की उम्र २५।
सूचित अनुसूचित
आदीवासी केलिए उम्र, ,
अंक सम्मिलित।
कानून कायदे में
मैनारिटी हक अलग।
मैनारिटी पाठशाला
नियम अलग।।
कायदे-कानूनों और हम।
सुरक्षित भी है असुरक्षित गरीब।।
स्वरचित स्वचिंतक एस. अनंतकृष्णन, चेन्नई।।
No comments:
Post a Comment