ख़ामोशी।
पुस्तकालय में ,
कक्षाओं में
ध्यान केंद्र में,
तपस्या में
अत्यंत आवश्यक।
चंचल मन
अचंचल बनने,
लौकिक अलौकिक भेद
परखने फर्क जानने,
ब्रह्मानंद पाने,
एकांत सन्नाटा/खामोशी।
नश्वर अनश्वर जगत का सत्य
समझने-बूझने हमारे पूर्वजों का मार्ग।
अंधेरी गुफाओं में,
तीर्थंकर महावीर स्वामी,
बुद्ध का जंगल में एकांत सत्य खोज।
रमण महर्षि की खामोशी,
ऋषि मुनियों का मौनव्रत।।
मुहम्मद को हीरा गुफा में मिला पैगाम।
त्रिकाल ज्ञानी घने जंगलों में
ख़ामोशी में ईश्वरीय शक्ति।।
स्वरचित स्वचिंतक एस अनंतकृष्णन चेन्नै तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक।
No comments:
Post a Comment