Thursday, February 4, 2021

पुकारஅழைப்பு

नमस्कार। वणक्कम।

विषय  पुकार 

५-२-२०२१कलमकार कुंभ।

पुकार बुला अर्थ हिंदी हो तो

पुकार तमिल शब्द का अर्थ शिकायत।

  पुकार  

 माँ की पुकार में ममता,

पिता की पुकार में भय,

नानी ,दादी की पुकार,

मामा,बुआ की पुकार।

हर पुकार में प्रेम,आतंक।

दोस्त की पुकार में  आनंद उल्लास।

 अध्यापक की पुकार में 

ज्ञान, अनुशासन, चरित्र गठन।

 देश की पुकार में देशभक्ति।

  भक्तों के प्रेम पुकार में 

 ईश्वरानुराग ।

काल की पुकार  निश्चित।

उनकी पुकार की तारीख पता नहीं,

उतने में हमें कल्याण कार्य कर

पुण्य कमाना मानव धर्म


स्वरचित स्वचिंतक एस अनंतकृष्णन चेन्नै तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक।

No comments: