उदासी
प्रह्लाद के प्रति हिरण्यकशिपु
अत्यंत उदासी,
अहंकारी अपने नाम न बताने से
अपने बेटे को ही हत्या करने की कोशिशें।
प्रह्लाद तो असीम आनन्द में।
अहंकारी राजा उदासी,
अनासक्त ईश्वर भक्त प्रह्लाद।
अनंत आनंद में, आह्लादित।
हृदय जलन में अहंकारी हिरण्यकशिपु।।
प्रह्लाद जी के दोहे से चुना शब्द उदासी।
ईश्वर के अनन्य भक्त कभी न होते उदासी।।
भक्त बनो, भवसागर पार करो।।
स्वरचित स्वचिंतक एस अनंतकृष्णन चेन्नै तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक।।
No comments:
Post a Comment