नमस्ते। वणक्कम
आज का मानव।
अपनी बुद्धि से ज्यादा
सांगणिक पर निर्भर।
टंकण में भी आलसी।
u --you केलिए।
अति आलसी ,
किताबें नहीं बिकती।
पंखा चलाने बंद करने रिमोट।
मोबाइल के आने से
लगन उसी पर न देखते
आस पास होता क्या है ?
मोबाइल नंबर दोस्तों की याद नहीं।
परिवार में आय की कमी नहीं ,
सब के सब इन्स्टालमेन्ट।
अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल अति अधीक शुल्क
स्कूल शुल्क के अतिरिक्त
दान के साथ tution शुल्क।
स्वरचित स्वचिंतक से। अनंतकृष्णन
No comments:
Post a Comment