नमस्तेवणक्कम
विषय प्रवर्तन
परिवर्तन अगजग का अटल नियम।
नश्वर संसार में अनश्वर प्रवर्तन
कोई कहते हैं अभी
शुरू करूँगा जीवन,
जब उनकी उम्र ७० साल की थी,
घुटने के बल शिशु का खड़े होने का प्रवर्तन
चलने -फिरने के साथ बोलने का प्रवर्तन ,
पढ़ने के बाद नौकरी शादी का प्रवर्तन।
ईश्वर की लीला अद्भुत
कितनी बातें ,कितने क़ानून ,कितनी व्यवस्था ,
परिवर्तित प्रवर्तन
संस्कृत ,पाली अपभ्रंश अब खड़ी बोली
अंग्रेज़ी टंकण यंत्र से संगणिक।
परिवर्तन प्रवर्तन ही जिंदगी
बैल गाड़ी से वायुयान तक
परिवर्तन जीवन प्रवर्तन
स्वरचित स्वचिंतक एसअनंतकृष्णन
No comments:
Post a Comment