Friday, August 10, 2012

माँ से निवेदन


माँ से निवेदन

अम्मा यहाँ आओ,

अच्छी चालें सिखाओ.

इच्छा है मेरी ,

ईश्वर की कहानी.

उत्तम गुण सिखाओ,

ऊषा में जगाओ.

आनंद से सुनाओ,

ऋषियों की कहानी,

एकता की कहानी,

यैहिक कहानी,

ओझा  की कहानी,

औलादों की कहानी,

आविष्कार की कहानी,

आनंद से सुनाओ,

अम्मा यहाँ ,आओ,

अच्छी चालें सिखाओ.

@@@@@@@@@@@@@@@@

No comments: