Wednesday, August 8, 2012

है.अच्छी अंग्रेजी.


भारतीय नव  वर्ष ,

जनवरी ही है.

युवकों को

जीविकोपार्जन,

उनके स्वप्नों का  साकार.,

भारत की एकता,

अंग्रेजी के कारण ही.

हिंदी में ,

दक्खिनी हिंदी,

संस्कृत  हिंदी

हिन्दुस्तानी,

उर्दू मिश्रित,

पर्यायवाची अनेक.

धन्यवाद कहते.

खुश होते कुछ.

शुक्रिया से चेहरा

खिलता फिल्मी

दुनिया में.

 "ने" नियम,

अंग्रेजी,
i /you/he/she/it/that/they /
 = will come,/came .
आसान ही  ,

लगता है.

युवा पीढ़ियों को.

आएगा/आएगी/आयेंगे /आएँगी

आया,आये,आयी,आयीं,

क्रियाएं बदलना कठिन ही   लगता है.

देशी भाषाएं,

खाना  नहीं खिलाती.

धार्मिक झगड़ों के कारण

बनती.

पूजा -अर्चना -पाठ

 किस भाषा में हो ?!!!

अपनी बोली में

करने पर

ईश्वर नहीं

सुनेगा.?

संस्कृत जाननेवालों

के द्वारा,

हमारी प्रार्थना

ईश्वर तक  पहुंचेगी.

हमारी

अपनी बोली

ईश्वर नहीं ,

समझेगा,

तो वह बोली किसकी है.?

सब का सृजन ,

ईश्वर है तो,

ईश्वर की ,

अपनी विशेष

भाषा क्यों.?

बोली के विकास में

प्राचीन भाषाएँ

बदलती.

bible अनुवाद

तेलुगु  चर्च,

तमिल चर्च .

हिंदी चर्च,

भारत में

विविधता है

धार्मिक क्षेत्र.
शिव /वैष्णव/
तिलक धारण में,
कहाँ नहीं ,
भेद -भाव.
अतः आज
अंग्रेजी का बोलबाला.
जनवरी पहली
तारीख,
मिलाता है सबको.
भारतीय वर्ष आरम्भ
तमिलनाडु में
चर्चा है
पूष या चैत्र.
अँगरेज़ भला
लाती एकता.
है.अच्छी अंग्रेजी.

No comments: