Tuesday, August 14, 2012

कुदरत

कुदरत

अजब की कुदरतें देखो ,

अरुण की लालिमा देखो,

चमकते चाँद देखो,

टिमटिमाते तारे देखो,

नील सागर की लहरें देखो,

नील गगन का विस्तार देखो.

कुदरत की सुन्दरता देखो,


परमेश्वर की लीला देखो,

सीखो समय पालन

इन कुदरत के चक्र से.

No comments: