Wednesday, August 8, 2012

तुतराना गाना


तुतराना गाना


ईश्वर वन्दना

हे!ईश्वर!
 करो  मेरी कामना  पूरी 
मिलें  शक्तियाँ  तीन!
इच्छा ,ज्ञान ,क्रिया!

उद्धार करो
 राष्ट्र,समाज,जाति  का.

हे ईश्वर ! करो मेरी कामना पूरी .


*****************************

सीखो

अल्ला से सीखो ,
आनंद !

ईसा से सीखो,
प्यार.

विष्णु से सीखो,
विश्व भलाई .

शिव से सीखो,
मंगल.

राम से सीखो,
मर्यादा.

कृष्ण से सीखो,
दुष्ट संहरण.

बुद्ध से सीखो,
अहिंसा.

जैन से सीखो,
जिओ ,और जीने दो.

सिख से सीखो,
देश भक्ति कार्य निष्ट .

सारे धर्म  का सार जानो,
एकता ,मनुष्यता,निस्वार्थता .

सीखो सीखो,
प्यार से जीना.
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$

माँ

माँ, माँ ,माँ, सुनाओ,

महानों की कहानी.

अच्छे विचार उठें.

आशाएं भरें मन में,.

ईश्वर भक्ति बढ़ें.
माँ! माँ!सुनाओ.
महानों की कहानियाँ.
$$$$$$$$$$$$$$$

No comments: