Tuesday, August 14, 2012

महा कवि भारती

तमिल भाषा भारत की प्राचीनतम भाषा है

.स्वतंत्रता संग्राम में सुप्त जनता को जगाकर स्वतंत्रता के लिए तमिल में जोशीली कवितायें गूंजने लगी.

उन कवितओं के महाकवि सुब्रह्मनिय भारती का जन्म दिन है आज .

११ -१२-१८८२ ई. में आपका जन्म हुआ .१९२१ ई. में ३९ साल की कम उम्र में स्वर्ग सिधारे.

आजादी के पहले ही उन्होंने गाया :

नाचेंगे गायेंगे यह कहते कहते,

,
हम आनंद स्वतंत्र प्राप्त कर चुके हैं।

बिल्ली को लेकर उनहोंने जो एकता गीत गाया हैं ,

उसकी तुलना की कविता अन्यत्र दुर्लभ है.

बिल्ली ने बच्चे दिए.

दिए बच्चे रंबिरंग के.

सफेद रंग की एक,

बिल्ली

हमारे घर में पली
बच्चे दिए .

श्याम रंग का था एक बच्चा.

काले रंग का एक.

लाल रंग का एक.

भोरे रंग का एक.

कबरी बिल्ली .

सांप रंग का एक.

रंग अनेक.

पर माँ तो एक.

यों ही भारत माँ एक.

भिन -भिन जाति धर्म के

भारतीय


उसकी संताने.

एकता का जितना आदर्श नमूना है यह कविता.

महा कवि भारती की आज

हम श्रद्धांजलियां समर्पण करेंगे.

No comments: