Saturday, November 10, 2012

जनता सावधान ;

जनता  सावधान ; 
विश्व वन्द्य  स्वामी  विवेकानंद ,
जिनके भाषण से , भारत का सम्मान बढ़ा ,
उनकी तुलना एक देश द्रोही से;
करनेवाले कितना होंगे नीच;
गुजरात की प्रगति देख;
प्रत्यक्ष प्रमाण;
उनकी तुलना  एक तहखाने के दादा से;
एक कमीने से ';
जिसको भूलना है;
भुलाना है;
उनकी याद रखते  है तो 
कैसे हैं येनेता;  काले धन छिपानेवाले।
लुटेरों  केसाथ  चिपककर  रहनेवाले;
जनता को बुद्धू  समझ रहे हैं।
आगे  इनको ऐसी सीख  सिखाना है,
जिससे   फिर जनता के आगे 
खड़े रहने का,बोलने का ताकत  न हो;
देश केलिए,देश की तरक्की  के लिए,
देश का सर ऊँचा  रखने  के लिए,
पैसों का मोह छोड़,
चुनिए  नेकों को;
ईमान्दारियों  को;
पता चल गया जिसके मन में बसा है ;
ब्लाक मार्केट का दादा 
जिसका नाम लेना भी पाप  है;
भारतीयों के लिए।
मणिशंकर अय्यर ड्रमुख दल की पूँछ पकड़कर आगे बढते है. 45 साल हो गये तमिलनाडु में. कांग्रेस अकेले चुनाव लडकर जीत नहीं सकता. दाऊद जो तहखाना दादा है उनकी तुलना करनेवाले कितना नीच होंगे;वह भी स्वामी विवेकानन्द  और आत्मनिर्भर गुजरात के मुख्य मंत्री केसाथ; समझता हूँ इन की बुद्धि फिर गयी है. मोदी साधक दाऊद के पिछलग्गू कांग्रेस. जनता समझ गयी. आगे कांग्रेस का दाल नहीं गलेगा.1967 से तमिलनाडु में दाल नहीं गला  कांग्रेस का।. क्या वह अकेले आनेवाले संसद चुनाव में लडकर तमिलनाडु में जीत सकता है. उनको जयललिता या करुणानदि का समर्थन चाहिये . मतदाता जागो; देश को बचाओ ;एक सुमगलेर जिसका नामोनिशान मिटाना है,छी!धूर्त. उनका नाम ले रहा है।

No comments: