Thursday, September 23, 2021

सुनहरा भविष्य

 नमस्ते.वणक्कम्

हिंद देश परिवार।

सभी इकाइयों को समर्पण

++++++++++++++

सुनहरा भविष्य। 

मौलिक विधा 

मौलिक रचना

 23-9-2021

 भविष्य किसका है सुनहरा?

 जो भविष्य की चिंता न करके,

वर्तमान में कर्तव्य निभाते हैं,

उनका भविष्य सुनहरा।

भूत के संतापों को भूलकर

 वर्तमान में खुशी रहता है

 उसका है भविष्य सुनहरा।।

भगवान जो पद देता है,

बगैर भ्रष्टाचार व रिश्वत न लेकर

फ़र्ज़ निभाते हैं,उनका भविष्य सुनहरा।

 भगवान की प्रार्थना, 

निस्वार्थ दान धर्म करता हे,

उसका भविष्य है सुनहरा।

जो लोभ लालच में

 अहंकार और काम में न पडते ,

उनका भविष्य है सुनहरा।

स्वरचित स्वचिंतक एस अनंतकृष्णन चेन्नै तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक

No comments: