Wednesday, August 8, 2012

आज के बलवान साथी




आज  के बलवान साथी. साथ नहीं देगा जान बचाने.

समाज का बल ज्ञान नहीं.किसने कहा?ज्ञान प्रधान.
चुनाव लड़ना है तो लड़ो पैसे के बल.
जीत जाओगे.
जीत जाने   पर जोड़ो  पैसे/.
काले धन के बल पर  बनो मंत्री.
पर जरा अक्ल की जरूरत .
वह भी साधारण-सी.
सुधार की बातें .
बार -बार देशोन्नति की   बातें.
भ्रष्टाचार दूर करने की बातें.
न्याय की बातें.
ईमान की बातें.
बात -बात में,
अल्ला  का नाम लो.
राम का नाम लो.
संस्कृति का नाम लो.
सभ्यता का नाम लो.
वेद का,कुरआन का,बिबले का
उल्लेख करो.
पर  ध्यान रखो लक्ष्मी का.
मातृभाषा की तरक्की बोलो.
अंग्रेजी का जयकर बोलो.
नेता बन्ने पर ,
सब की मांगे ,अपनी मांग समझो.
अपना उद्धार  करो;
औरों का जय बोलो.
देश के काले धन को
विदेशी बैंकों में जमा करो.
राजनीतिज्ञ हो,
सब के पास काले धन है.
खुल्लम खुल्ला कह दो
मेरे हाथ में जादू की लकड़ी नहीं.
जो सब काम तुरंत हो जायें.
धीरे धीरे हो गा देशोद्धार,

होगा मेरा पहला उद्धार.

No comments: